मुरादाबाद : नींद में सिस्टम, भीषण गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ बिन पानी... बेजुबान भी भटक रहे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नगर निगम के वाटर पोस्ट की टोटी टूटी, तो सार्वजनिक प्याऊ भी महानगर में बेहाल, प्रमुख बाजार में भी नागरिकों व बेजुबानों के लिए सार्वजनिक रूप से पानी की व्यवस्था नहीं

मुरादाबाद, अमृत विचार। भीषण गर्मी में हलक सूखने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। लेकिन, महानगर में सार्वजनिक प्याऊ खुद बिन पानी के है। कहीं टोटियां टूटी हैं तो कहीं वाटर पोस्ट से टोटी व पाइप ही नदारद हैं। ऐसे में लोगों के साथ ही बेजुबान भी गला तर करने के लिए भटक रहे हैं। जबकि सिस्टम नींद में है।

इन दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। पानी व छांव के लिए लोग व्याकुल हैं। लेकिन, न तो सरकारी और न निजी सार्वजनिक प्याऊ की स्थिति पूरी तरह दुरुस्त है। जबकि जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सार्वजनिक प्याऊ की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश बैठक में दिया था। मगर उनके निर्देश की भी अनदेखी की जा रही है। रविवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर निगम के प्याऊ पर टोटियां नदारद मिली तो लाजपतनगर में सार्वजनिक प्याऊ शोपीस बना है। इसमें टोटी तो दूर पेयजल की लाइन की नदारद है।

 वाटर पोस्ट पर पोस्टर चिपका कर प्रचार का माध्यम बना दिया गया है। गर्मी में इसे ठीक कराने में न तो सरकारी तंत्र जाग रहा है और न ही स्वयंसेवी संगठन इसके प्रति रूचि दिखा रहे हैं। इससे गर्मी में प्यास बुझाने के लिए लोग तो बोतलबंद पानी का सहारा लेकर काम चला रहे हैं, लेकिन प्यास से व्याकुल बेजुबान मारे-मारे फिर रहे हैं। सिस्टम नींद में है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भीषण गर्मी में बढ़े डायरिया के मामले, एक दिन भर्ती हो रहे 100 मरीज...बरतें सावधानी

 

संबंधित समाचार