रायबरेली: गोकना घाट के सौंदर्यीकरण के लिए टीम ने किया मृदा परीक्षण

3 करोड़ का पास किया गया है बजट 

रायबरेली: गोकना घाट के सौंदर्यीकरण के लिए टीम ने किया मृदा परीक्षण

ऊंचाहार, रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक और पौराणिक स्थल गोकना गंगा घाट के दिन बहुरने वाले है। इस घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है । जिसके लिए शासन ने तीन करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। अब लखनऊ से आई एक तकनीकी टीम ने रविवार को गंगा घाट के विभिन्न स्थलों पर मृदा परीक्षण किया है।

रविवार को गंगा घाट पहुंची गोमती टेक्निकल एसोसिएट्स प्रा. लि. की एक टीम गोकना गंगा घाट पर पहुंची। टीम ने घाट के विभिन्न स्थानों ने मसीन द्वारा तीस फिट नीचे जमीन का परीक्षण किया है। टीम ने घाट पर कुल करीब आधा दर्जन स्थानों पर परिक्षण का काम किया है। परीक्षण रिपोर्ट भेजे जाने के बाद गंगा घाट के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा।

ज्ञात हो कि गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना गंगा घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय शासन ने लिया था। इसमें घाट का विस्तार के साथ साथ स्नान स्थल, सीढ़ियों, शमशान घाट आदि का निर्माण और विस्तार किया जाना है। गंगा घाट पर स्नानार्थियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं का भी निर्माण होगा। गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि रविवार को एक टीम जांच करने आई थी । टीम ने कई स्थानों पर जांच की है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: लखनऊ-गोरखपुर रेल प्रखंड के जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकतीं राजधानी जाने वाली ट्रेनें, यात्री परेशान

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं