रायबरेली: गोकना घाट के सौंदर्यीकरण के लिए टीम ने किया मृदा परीक्षण
3 करोड़ का पास किया गया है बजट
ऊंचाहार, रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक और पौराणिक स्थल गोकना गंगा घाट के दिन बहुरने वाले है। इस घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है । जिसके लिए शासन ने तीन करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। अब लखनऊ से आई एक तकनीकी टीम ने रविवार को गंगा घाट के विभिन्न स्थलों पर मृदा परीक्षण किया है।
रविवार को गंगा घाट पहुंची गोमती टेक्निकल एसोसिएट्स प्रा. लि. की एक टीम गोकना गंगा घाट पर पहुंची। टीम ने घाट के विभिन्न स्थानों ने मसीन द्वारा तीस फिट नीचे जमीन का परीक्षण किया है। टीम ने घाट पर कुल करीब आधा दर्जन स्थानों पर परिक्षण का काम किया है। परीक्षण रिपोर्ट भेजे जाने के बाद गंगा घाट के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा।
ज्ञात हो कि गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना गंगा घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय शासन ने लिया था। इसमें घाट का विस्तार के साथ साथ स्नान स्थल, सीढ़ियों, शमशान घाट आदि का निर्माण और विस्तार किया जाना है। गंगा घाट पर स्नानार्थियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं का भी निर्माण होगा। गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि रविवार को एक टीम जांच करने आई थी । टीम ने कई स्थानों पर जांच की है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: लखनऊ-गोरखपुर रेल प्रखंड के जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकतीं राजधानी जाने वाली ट्रेनें, यात्री परेशान