बहराइच: लखनऊ-गोरखपुर रेल प्रखंड के जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकतीं राजधानी जाने वाली ट्रेनें, यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर बहराइच का जरवलरोड रेलवे स्टेशन स्थित है, लेकिन प्रखंड पर लखनऊ तक के जाने वाली किसी भी ट्रेन का ठहराव न होने के कारण यात्रियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार भी प्रभावित है। सभी स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग की है।

Untitled-32 copy

लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर स्थित जरवलरोड रेलवे स्टेशन सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस स्टेशन पर पहले पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन और ठहराव होता था, लेकिन कोरोना काल में स्टेशन से लखनऊ तक जाने वाली पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। इसके बाद से दिन में लखनऊ तक जाने वाले यात्रियों के लिए कोई ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Untitled-33 copy

जबकि उक्त रेलवे स्टेशन से पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए सैकड़ो यात्री लखनऊ का सफर तय करते थे। ट्रेन सुविधा न होने के चलते लखनऊ तक सड़क मार्ग से आने‌ जाने के लिए यात्रियों को अधिक ‌व्यय तथा समय खर्च करना पड़ता है। कोरोना काल से पूर्व उक्त रेल मार्ग पर सुबह शाम प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता था जिससे सभी वर्गों के लोग यात्रा कर प्रातः लखनऊ पहुंच जाते थे और अपना काम निपटाकर समय से रात में घर वापस आ जाते थे।

Untitled-36 copy

बीच में भी आवागमन के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध थी, उक्त संबंध में कई बार लिखा पढ़ी के बावजूद दिन में लखनऊ  तक जाने वाली ट्रेनों की सुविधा जरवलरोड  रेलवे स्टेशन से उपलब्ध न होने के कारण दैनिक यात्रियों समेत सभी वर्गों के यात्रियों में निराशा व्याप्त है। सभी ने पुनः ट्रेन संचालित किए जाने की मांग की है।

Untitled-35 copy

भूपेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर भगवती सिंह किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने बताया कि जरवलरोड रेलवे स्टेशन से दिन में ट्रेन की सुविधा न होने के कारण सड़क मार्ग की यात्रा अधिक खर्चीली होने के साथ कोहरे के मौसम में जोखिम भरी रहती है । लोगों को ट्रेन की यात्रा आसान रहती है।

 Untitled-34 copy

वहीं यहां के रहने वाले विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल से पूर्व संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेन हम लोगों के लिए लाइफलाइन के बराबर थी जिसका संचालन रेलवे प्रशासन को करना चाहिए।

व्यापारी दवा व्यवसाई सोमेश प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ के अलावा घाघराघाट, चौकाघाट, बुढ़वल बाराबंकी इत्यादि स्थानों तक ट्रेन की सुविधा अब बीते जमाने की बात हो गई है। 

कुंवर आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि जरवलरोड रेलवे स्टेशन से लखनऊ तक दिन में जाने के लिए एक भी ट्रेन का ठहराव न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

विनोद मिश्रा ने बताया कि लखनऊ जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन जरवल रोड सरयू स्टेशन स्टेशन कर्नलगंज स्टेशन व बुढ़वल तक 35 किलोमीटर के अंदर दिन में कोई ट्रेन का ठहराव नहीं है। जबकि पहले लखनऊ जाने के लिए दिन में आधा दर्जन से अधिक ट्रेन थी, जिससे आवागमन बहुत सुलभ था।

यह भी पढ़ें: हरदोई: दर्द से कराहते हुए अधेड़ बोला- पुलिस ने इतना मारा कि बहुत दर्द हो रहा है... VIDEO जारी किया तो POLICE महकमे में मच गया हड़कंप, जानें मामला...

संबंधित समाचार