हरदोई: दर्द से कराहते हुए अधेड़ बोला- पुलिस ने इतना मारा कि बहुत दर्द हो रहा है... VIDEO जारी किया तो POLICE महकमे में मच गया हड़कंप, जानें मामला...
हरदोई। दारू पी कर बवाल करने की शिकायत पर पहुंची यूपी-112 की पीआरवी टीम ने एक अधेड़ को पहले हिरासत में लिया फिर थाने ले जाकर उसकी ऐसी पिटाई कर दी कि उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद पुलिस घबरा गई और उसे सीएचसी टोंडरपुर ले गई, जहां से अधेड़ को मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
वहीं अधेड़ ने इसका एक वीडियो जारी कर दिया जिसमें वो कराहते हुए पुलिस पर बड़ा आरोप लगा रहा है। जारी वीडियो में उसने कहा कि पुलिस ने पहले तो उसे गांव में जमकर पीटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस वीडियो के जारी होते ही पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है।
बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के साबिरपुर निवासी प्रताप की पत्नी सावित्री ने शनिवार की रात को यूपी-112 पर शिकायत दर्ज कराई कि उसका रिश्तेदार दारा सिंह पुत्र सूरज सिंह दारू पी कर उसके साथ मारपीट और बवाल कर रहा है। इस शिकायत पर पीआरवी टीम गांव पहुंची और दारा सिंह को हिरासत में ले कर थाने पहुंच गई।
पुलिस की हिरासत में उसकी हालत बिगड़ गई। जिस पर उसे सीएचसी टोंडरपुर ले जाया गया, जहां के डाक्टरों ने मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज से दवा दिला दी, उसके बाद वहां पहुंचे उसके घर वाले उसे ले जाने के लिए आए, जहां रविवार की सुबह उसकी दोबारा हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उसे सीएचसी बावन ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज में उसे भर्ती कराया गया है।
दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह कह रहा है कि पहले उसे प्रताप (शिकायत कर्ता का पति) ने पीटा, उसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई की, कराहते हुए कह रहा है कि बहुत दर्द हो रहा है।
सीओ ने एसएचओ बेहटा गोकुल की ली क्लास
साबिरपुर के दारा सिंह के आरोप लगाए जाने पर सख्त हुए सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे ने तुरंत ही एसएचओ बेहटा गोकुल राजवीर सिंह को लाइन पर लेते हुए उनसे सारी बात पूछी, एसएचओ ने बताया कि इस नाम के शख्स को थाने लाया गया था, जहां उसने सीने में दर्द की शिकायत की, जिस पर उसे टोंडरपुर सीएचसी भेजा गया था। सीओ हरपालपुर श्री दुबे का कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है। मामले में जो भी दोषी निकलेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बस्ती में पुलिस ने अवैध शराब के 20 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिली illegal Liquor
