बस्ती में पुलिस ने अवैध शराब के 20 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिली illegal Liquor
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस द्वारा रविवार को अवैध शराब का कारोबार करने वाले 20 कारोबारियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद है। पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि बस्ती विभिन्न थाने की पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्व निरन्तर अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है।
जनपद की पुलिस द्वारा झिनकू, विरेन्द्र, महेश, रामनरायन, चन्द्रभान विश्वकर्मा, मोतीराम, राम सहाय, विक्रान्त, बेचू, राजकुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जय प्रकाश, रामू, रमेश उर्फ हैलू, बृजू, रामफल, विनोद कुमार मौर्या, कन्हैया,करीया, रामसागर और शारदा को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है।
बरामद अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है तथा गिरफ्तार कारोबारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। इन लोगो मे से बड़े कारोबारी है और जो कई बार पकड़े गये है, उनको चिन्हित करके उनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके अवैध शराब से अर्जित किये गये धन की जब्ती की जायेगी।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: जीविका ही नहीं जीवन का अभिशाप बनी बकुलाही झील, गांव में फैल रही अपंगता
