Kanpur Dehat News: भंडारा बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, चपेट में आकर पांच लोग झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में भंडारा बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग।

कानपुर देहात के बैजूपुरवा गांव में भागवत कथा समापन के बाद आयोजित भंडारा बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे पांच लोग चपेट में आकर झुलस गए।

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा के बैजूपुरवा गांव में भागवत कथा समापन के बाद आयोजित भंडारा बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे पांच लोग चपेट में आकर झुलस गए। चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैजूपुरवा में करीब पिछले 40 सालों से ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इस वर्ष बीती 24 दिसंबर को भागवत कथा शुरू हुई थी। जिसका समापन 30 दिसंबर को हो गया। रविवार को को भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारा बनाते समय अचानक एक सिलेंडर में आग लग गई।

जिसकी चपेट में आकर बैजूपुर गांव निवासी अशोक पाल (34), अंशु पाल (23), यदुवीर पाल (26) निवासी राम नगर वार्ड नंबर तीन व रूरा निवासी शशिकांत विश्वकर्मा (30) झुलस गए। सभी को आनन-फानन अकबरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ईएमओ डॉ. निशांत पाठक ने सभी का तत्काल उपचार शुरू किया। वहीं झुलसे नंदू का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम व दमकल मौके पर पहुंची। लेकिन तक तब ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: प्राथमिक विद्यालय में स्केल पटरी से छात्र-छात्रा को अध्यापक ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

संबंधित समाचार