Good News: कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर... जल्द रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे नितिन गडकरी, इन लोगों को मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आठ को रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे नितिन गडकरी।

कानपुर में आठ को रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे नितिन गडकरी। परियोजना के मूर्त रूप लेने से शहर में खत्म हो जाएगा जाम। पहले चरण में मंधना से सचेंडी तक काम शुरू किया जाएगा।

कानपुर, अमृत विचार। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कवायद तेज हो गई है। 93.200 किलोमीटर लंबी छह लेन की आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए आठ जनवरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आधारशिला रखेंगे। 10 हजार करोड़ रुपये की लागत के इस प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद जाम की समस्या खत्म हो जाएगी, क्योंकि बाहर से आने वाले वाहन बाहर ही बाहर निकल जाएंगे।

उन्हें शहर में आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। साथ ही रिंग रोड के किनारे नया शहर बसाने में भी आसानी होगी। ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी, मेगा लेदर क्लस्टर रमईपुर और डिफेंस कॉरिडोर में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को भी अपने माल के ट्रांसपोटेशन में आसानी हो जाएगी। 

रिंग रोड की स्थापना को लेकर वर्षों से मांग चल रही थी अब यह योजना धरातल पर आने जा रही है। पहले 105 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनाई जानी थी अब इसके आकार को छोटा कर दिया गया है। इससे लागत कम हुई है। साथ ही भूमि अधिग्रहण भी कम करना पड़ रहा है। अभी शहर से कानपुर- झांसी, कानपुर – दिल्ली, कानपुर- हमीरपुर- सागर और कानपुर- लखनऊ व कानपुर- अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग निकल रहा है। सचेंडी के पास ही आठ जनवरी को शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस परियोजना के निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से कराने के लिए चार चरणों में बांटा गया है। मंधना से सचेंडी चौथे चरण और सचेंडी से रमईपुर पहले चरण का ठेकेदार तय हो गया है। मंधना से सचेंडी के बीच पहले चरण का काम शिलान्यास के बाद शुरू होगा। फिलहाल कंपनी ने अतिक्रमण हटवा दिया है। 

इस तरह बनेगा रिंग रोड

मंधना के पास से जीटी रोड से शुरू होकर यह सचेंडी के पास कानपुर- इटावा और झांसी हाईवे को क्रास करते हुए रमईपुर के पास कानपुर- सागर हाईवे को जोड़ेगा। वहां से रूमा के पास प्रयागराज हाईवे को क्रास करते हुए आटा के पास कानपुर- लखनऊ हाईवे को क्रास करेगा और वहां से होते हुए मंधना के पास आकर शुरुआत स्थल पर जुड़ जाएगा।  

प्रवेश और निकास के 12 प्वाइंट  बनाए जाएंगे

रिंग रोड पर प्रवेश और निकास के लिए 12 प्वाइंट बनाए जाएंगे। इनमें भौंती, कानपुर-शिवली रोड, सिंहपुर से बिठूर, मंधना, सचेंडी, रमईपुर-घाटमपुर रोड, डिफेंस कारीडोर, जाजमऊ पुल, चकेरी, चकेरी एयरपोर्ट, शुक्लागंज-उन्नाव रोड, ट्रांसगंगा सिटी रोड आदि हैं। खास बात यह है कि एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए रूमा से डेढ़ किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी बनेगी। 

कहां कितनी लंबी होगी रिंग रोड

जिला             लंबाई (किलोमीटर में)

कानपुर नगर                   62
कानपुर देहात                04
उन्नाव                          27.200

रिंग रोड परियोजना के शिलान्यास की तिथि निर्धारित हो गई है। परियोजना के मूर्त रूप लेने से कानपुर जाम से मुक्त हो जाएगा। 10 हजार करोड़ रुपये की यह परियोजना शहर की लाइफ लाइन साबित होगी।– सत्यदेव पचौरी, सांसद

रिंग रोड की परियोजना कानपुर ही नहीं आसपास के जिलों के विकास के लिए अहम भूमिका अदा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शहर को बड़ा तोहफा दिया।– देवेंद्र सिंह भोले, सांसद 

ये भी पढ़ें- Special News: नया साल लोगों के लिए लाया खुशियां... 496 गरीबों को मिलेगा आशियाना, जनवरी के अंतिम सप्ताह में लगेगा कैंप

संबंधित समाचार