मणिपुर: CM एन. बीरेन सिंह ने कहा- सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर हमला करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों पर हमला करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। सिंह ने जोर दिया कि सरकार ऐसी धमकियों और दबाव के आगे नहीं झुकेगी तथा ऐसी उग्रवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी।

उन्होंने कानून को अपने हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दृढ़ता से कार्रवाई के अपने रुख को दोहराया और कहा कि सरकार चुप नहीं रहेगी और कड़े कदम उठायेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रदेश के दुश्मनों को पहचानने और एकजुट होकर उनका मुकाबला करने का आह्वान किया।

उन्होंने लोगों से कानून को अपने हाथ में न लेने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगे तो वे संबंधित अधिकारियों को सूचित करें या शिकायत करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि नये साल के आगमन के साथ ही राज्य में हिंसा भड़क उठी और थौबल जिले में अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी।

सीमावर्ती शहर मोरेह में मणिपुर पुलिस और बीएसएफ कर्मियों पर हमला किया गया। पिछले 48 घंटों में तेंगनौपाल जिले के मोरेह में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में मणिपुर पुलिस के सात जवान और बीएसएफ का एक जवान घायल हो गये। तलाशी अभियान और तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने दो अस्पतालों का दौरा किया जहां पुलिस और नागरिक दोनों घायल लोगों का इलाज चल रहा है। 

ये भी पढ़ें - तेल टैंकर ऑपरेटरों ने हड़ताल ली वापस, जालंधर में ईंधन आपूर्ति फिर से हुई शुरू 

संबंधित समाचार