मुरादाबाद: यूनानी दवाखाने के रजिस्ट्रेशन पर संचालित अस्पताल सील, डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

छापेमारी की जानकारी मिलते ही क्लीनिक छोड़ भाग गए झोलाछाप

कुंदरकी(मुरादाबाद), अमृत विचार। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध तरीके से संचालित झोलाछापों के क्लीनिक, अस्पताल और जच्चा बच्चा केंद्रों पर छापेमारी की। इसकी जानकारी मिलते ही झोलाछाप अपने क्लीनिक बंद करके फरार हो गए। इस दौरान टीम एक अस्पताल को सील कर दिया। जबकि एक लैब और एक अस्पताल के संचालक से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं।

image 23

डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि आइजीआरएस पर नगर स्थित अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों की कई शिकायत मिली थीं। इस पर उनके नेतृत्व में टीम ने पुलिस की मौजूदगी में नगर के सैफी वाली पुलिया स्थित लाइफ केयर सेंटर पर जांच की। यहां मौजूद डॉ. मोहम्मद इमरान से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। तब पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन यूनानी दवाखाने का है जबकि उनके यहां एलोपैथिक दवाओं से मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

मौके से काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाएं भी मिलीं। अस्पताल में 12 बेड, छह ऑक्सीजन सिलेंडर, एक नेबुलाइजर और कई मरीज मिले। डिप्टी सीएमओ का कहना है कि डॉ. इमरान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता भी की। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कुंदरकी पुलिस को तहरीर देंगे। इसके बाद टीम पास में ही स्थित शान पैथोलॉजी लैब और डॉ. कमर मंसूरी के क्लिनिक पर पहुंची। दोनों के संचालकों से क्लीनिक और लैब संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: 10 क्विंटल मांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार, उत्तराखंड के विभिन्न कस्बों में सप्लाई करते थे तस्कर

संबंधित समाचार