दिल्ली: कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची
नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 25 गाड़ियों को भेजा गया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें देर रात एक बजकर करीब 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
ये भी पढे़ं- हिट एंड रन कानून: ट्रांसपोर्टरों और सरकार के बीच बैठक खत्म, संगठन ने ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने को कहा
