Dunki Box Office Collection: नए साल में शाहरूख खान का जलवा बरकरार, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म डंकी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म डंकी ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।पठान और जवान के बाद डंकी इस साल की शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है।

डंकी चार दोस्तों की कहानी है, जो अच्छी जिंदगी गुजारने के लिए लंदन में बसने का सपना देखते हैं, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्हें एक मुश्किल और जिंदगी बदल देने वाला सफर करना पड़ता है। 

डंकी को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 'डंकी' राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की साथ में पहली फिल्म है।फिल्म डंकी को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

डंकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है।फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पांव जमाने की कोशिश कर रहा ISIS, गृह मंत्रालय ने सीनेट को दी जानकारी

संबंधित समाचार