Kanpur News: 12 जनवरी तक होंगी प्री-बोर्ड परीक्षा, बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं वायस रिकॉर्डर और सीसी कैमरों के बीच कराने के निर्देश..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्य को पत्र जारी करके परीक्षाएं कराने को कहा है।

कानपुर में यूपी बोर्ड के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं से पहले बोर्ड के छात्रों की प्री-बोर्ड, प्री-प्रयोगात्मक और कक्षा-9 व 11 छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं। पांच से 12 जनवरी तक छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

कानपुर, अमृतविचार। यूपी बोर्ड के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं से पहले बोर्ड के छात्रों की प्री-बोर्ड, प्री-प्रयोगात्मक और कक्षा-9 व 11 छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक सचिव के जारी पत्र के बाद डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्य को पत्र जारी करके परीक्षाएं कराने को कहा है।

यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी महीने से शुरू हो रही हैं। इससे पहले 5 से 12 जनवरी तक इन छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। इसके साथ ही कक्षा नौ और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 13 से 22 जनवरी तक संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में संपन्न कराई जानी हैं।

इसमें लखनऊ मंडल के जिलों के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 25 जनवरी से एक फरवरी के बीच संपन्न कराई जाएंगी। प्री-बोर्ड, कक्षा नौ और 11 की वार्षिक परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं वायस रिकॉर्डर और सीसीटीवी के बीच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

डीआईओएस ने सचिव से मिले आदेश के बाद प्रधानाचार्यों को पत्र जारी करके अमल में लाते हुए तय समय पर परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Auraiya News: शव लेकर जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत

संबंधित समाचार