करणपुर विधानसभा चुनाव: सायं पांच बजे तक 72 प्रतिशत से अधिक मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः सात बजे शुरु हुआ मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और सायं पांच बजे तक 72 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार सांय पांच बजे तक 72.10 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे और एक घंटे और सांय छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे।

इससे पहले कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद सुबह सात बजे मतदान शुरु होते ही मतदाता अपना वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने लगे और धीरे धीरे मतदाताओं की कतारें लगने लगी और लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आया। मतदान के शुरुआती चार घंटों में मतदान 24.41 प्रतिशत हुआ तथा छह घंटों बाद 40.45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया जबकि आठ घंटों में मतदान 57.4 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया था।

मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केन्द्रों पर दो लाख 40 हजार 826 मतदाता अपने मताधिकार का सायं छह बजे तक उपयोग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अरब सागर में लाइबेरिया के ध्वज वाले अपहृत जहाज की निगरानी कर रही भारतीय नौसेना

संबंधित समाचार