Auraiya News: रोडवेज बस का ब्रेक फेल, नाले पर चढ़ी बस, टला बड़ा हादसा...
औरैया में रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से बस टोल प्लाजा के किनारे बने नाले पर चढ़ गई।
औरैया में नेशनल हाईवे पर इटावा से सवारियां लेकर कानपुर जा रही रोडवेज बस के टोल प्लाजा के नजदीक ब्रेक फेल हो गए। बस अनियंत्रित होकर नाले पर चढ़ गई।
औरैया,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे पर इटावा से सवारियां लेकर कानपुर जा रही रोडवेज बस के टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल हो गए। चालक ने बस रोकने का प्रयास किया। लेकिन बस टोल प्लाजा के किनारे बने नाले पर चढ़ गई, जिससे सवारियों में अफरा–तफरी मच गई।
शुक्रवार को इटावा डिपो से रोडवेज बस को चालक अखिलेश कुमार और परिचालक वैभवकांत इटावा से सवारियां लेकर कानपुर जा रहे थे। जैसे ही बस अनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंची तो बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस को कंट्रोल करने का प्रयास किया अनियंत्रित बस टोल प्लाजा के किनारे बने नाले पर चढ़ गई।
नाले पर बस के चढ़ते ही सवारियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। परिचालक वैभव कांत ने बताया कि बस में कुल 23 सवारियां थी। घटना के बाद बस की सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
