Banda News: 14 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय, शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश..
बांदा में डीएम ने 14 जनवरी तक जूनियर हाईस्कूल तक सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का आदेश दिया है।
बांदा में बीते एक सप्ताह से जनपद में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए डीएम ने प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल तक की सभी शिक्षण संस्थाओं को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
बांदा,अमृत विचार। बीते एक सप्ताह से जनपद में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल तक की सभी शिक्षण संस्थाओं को पहली जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि इन विद्यालयों में अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी हो रहा है और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं। वहां ठण्ड से बचाव के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं।

इसलिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले 3 से 6 वर्ष आयु के लाभार्थी बच्चों को भी शीतकालीन सत्र में कड़ाके की ठण्ड एवं शीतलहर से बचाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी आगामी 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
अवकाश की इस अवधि में सभी आंगनवाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण करते हुए सामुदायिक गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन करेंगी।
यह भी पढ़ें- Unnao News: लकड़ी काटकर घर जा रहे युवक पर गिरी बिजली.. मौत, परिजनों में शोक की लहर
