अमरोहा: पुलिस ने 15 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट, कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। जनपद में पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। थाना रजबपुर पुलिस ने नवनीन निवासी गांव नरैनी, हसनपुर कोतवाली पुलिस ने आदिल निवासी मोहल्ला लाल बाग, फैजान निवासी मोहल्ला रेतिया लाल बाग, नूर मोहम्मद निवासी गांव सिहाली, इमरान निवासी सिहाली, थाना रहरा पुलिस ने पंकज त्यागी, निवासी शंकर गढ़ी, अजमत निवासी गांव गंगवार, रिफाकत निवासी गांव बांसका कला, हरीश निवासी कसाईपुरा, थाना आदमपुर पुलिस ने ऋषिपाल निवासी गांव दरियापुर, बृजेश निवासी गांव निरयावली, जयवीर उर्फ अजयवीर निवासी निरयावली, वीर सिंह गांव निवासी कोकापुर की मढैया, संदीप उर्फ निरंजन निवासी गांव करनपुर खादर और प्रेमपाल निवासी करनपुर खादर की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढे़:- रामपुर: घने कोहरे ने सुस्त की जिंदगी की रफ्तार, ठिठुरन बढ़ने पर लोगों ने अलाव जलाकर सेंके हाथ

संबंधित समाचार