Pakistan: कार्यवाहक सरकार ने नौ मई की हिंसा मामले की जांच के लिए गठित की कैबिनेट समिति
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा नौ मई को की गई हिंसा के साजिशकर्ताओं, सूत्रधारों और अंजाम देने वालों का पता लगाने के लिए एक कैबिनेट समिति का गठन किया है। शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान और उनकी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों को नौ मई की हिंसक घटनाओं के संबंध में पहले से ही कई मामलों का सामना करना पड़ रहा है।
‘जियो न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस समिति के गठन की पहल कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ के निर्देश पर की गई है। कार्यवाहक कानून मंत्री अहमद इरफान असलम की अध्यक्षता में समिति की स्थापना के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। यह समिति सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले सहित 9 मई, 2023 की घटनाओं की समीक्षा करेगी और यह 14 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए बाध्य होगी।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh : ट्रेन अग्निकांड में विपक्षी बीएनपी नेता समेत आठ गिरफ्तार, पार्टी ने UN से की जांच की मांग
