UP News: फतेहपुर से प्रयागराज के लिए चलेंगी इतनी बसे, माघ मेले को देखते हुए रोडवेज डिपो ने लिया फैसला...
फतेहपुर से प्रयागराज के लिए 70 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा।
फतेहपुर से प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए रोडवेज डिपो 70 स्पेशल बसों का संचालन करेगा। 15 से 8 मार्च तक इन बसों को चलाया जाएगा। रोडवेज विभाग ने उसकी तैयारी शुरू कर दी है।
फतेहपुर,अमृत विचार। 14 जनवरी पर मकर संक्रांति से प्रयागराज में माघ मेला शुरू हो जाएगा। इसकी जोरों से तैयारियां चल रही हैं। माघ मेले में जाने वाले लोगों के लिए फतेहपुर रोडवेज डिपो 70 स्पेशल बसों का संचालन करेगा। 15 से 8 मार्च तक इन बसों को चलाया जाएगा। रोडवेज विभाग ने उसकी तैयारी शुरू कर दी है। कितने समय पर फतेहपुर से चलेगी, इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। हालांकि प्रयागराज के लिए इन बसों के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
14 जनवरी से 8 आठ मार्च तक मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व महाशिवरात्रि पड़ रही है। वैसे प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेले में उरई शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है।
ऐसे में आने, जाने वाले यात्रियों का किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पडे़, इसको देखते हुए रोडवेज डिपो फतेहपुर ने स्पेशल 70 बसें चलाए जाने की रुपरेखा बनाई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए इन बसों का संचालन होगा। 15 जनवरी से 8 मार्च तक अनवरत यह बसें चलेंगी। इसकी तैयारी विभाग अपने स्तर से कर रहा है। इन बसों के आने-जाने का टाइमटेबिल भी तैयार हो रहा है। जिससे लोगों को परेशानी पैदा न हो। -विपिन कुमार अग्रवाल, एआरएम
