Kanpur News: 11 हजार ने छोड़ दी अपर निजी सचिव परीक्षा… इतने परीक्षार्थी हुए शामिल, प्रश्नपत्र को बताया सरल
कानपुर में 11 हजार ने छोड़ दी अपर निजी सचिव परीक्षा।
कानपुर में 11 हजार ने छोड़ दी अपर निजी सचिव परीक्षा। परीक्षा में शामिल 20,895 परीक्षार्थी होने थे। परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को बताया सरल।
कानपुर, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई अपर निजी सचिव परीक्षा 11,820 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। परीक्षा छोड़ने की वजह दूर पड़े सेंटर बताए जा रहे हैं। इस परीक्षा में 20,895 परीक्षार्थियो का शामिल होना था। रविवार को सिर्फ 9075 प्रतिभागियों ने ही परीक्षा दी।
सुबह एक पाली में हुई परीक्षा के लिए शहर में 44 केंद्र बनाए गए थे। केंद्रों में परीक्षार्थियों का आना काफी पहले से ही शुरू हो गया था। तय समय पर केंद्रों में परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया गया। इस दौरान परीक्षार्थियों की सघन तलाशी भी ली गई। सुरक्षा कारणों की वजह से कई परीक्षार्थियों का सामान जैसे मोबाइल फोन, मोटे प्लास्टिक की बोतल सहित अन्य सामग्रियां केंद्र के बाहर ही रखवा दी गई।
मोबाइल फोन को रखने के लिए केंद्र के आस-पास की दुकानों के दुकानदारों ने परीक्षार्थियों से रुपये भी वसूल किए। कई परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी आए हुए थे। परीक्षा के दौरान वे अभिभावक सेंटर के बाहर ही उनका इंतजार करते रहे।
सेंट्रल व बस अड्डे पर रही भीड़
परीक्षा छूटने के बाद अचानक परीक्षार्थी अपने घरों को रवाना हुए। इससे सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी बस अड्डे भीड़ रही। सेंट्रल पर भीड़ बढ़ने पर जीआरपी की ओर से परीक्षार्थियों को ट्रेनों के बारे में जानकारी देकर व्यवस्था संभाली। उधर बस अड्डे पर भी परीक्षार्थियों की अचानक बढ़ी भीड़ की वजह से लगभग दो घंटे तक अव्यवस्था रही।
हिंदी को बताया सरल, कंप्यूटर में उलझे
परीक्षा देकर वापस लौटे परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी के प्रश्न आसान रहे। इसके उलट कंप्यूटर के प्रश्नों ने थोड़ा समय लिया। परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी में मुहावरे, गद्यांश व पत्र लेखन आसान रहा। इसे हल करने में समस्याएं नहीं हुई। उधर कंप्यूटर में टॉपिक तो सरल रहा लेकिन उससे जुड़े प्रश्नों को हल करने में समस्या आई। प्रश्नों को घुमाकर पूछा गया था। इसे समझने में समय लगा।
