गौतम अडानी को पछाड़ मुकेश अंबानी एक बार फिर बनें एशिया के सबसे अमीर आदमी, दो पायदान फिसले 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल भारतीय रईसों में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच संपत्ति की रेस रोज नए मोड़ लेती नजर आ रही है। शेयरों में आए उछाल से बढ़ी नेटवर्थ के चलते अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे, लेकिन बीते 24 घंटों में उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसके बाद एक बार फिर से ये ताज रिलायंस के चेयरमैन के सिर पर सज गया।

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से गौतम अडानी की शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी और उनकी नेटवर्थ भी तेजी से बढ़ी। यह बीते शनिवार को ये बढ़कर 97.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी।

इस आंकड़े के साथ गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे।  24 घंटे में ही उनकी संपत्ति में 7.6 अरब डॉलर का उछाल आया था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, रविवार को 3.09 अरब डॉलर (करीब 25000 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ और वे अमीरों की लिस्ट में दो पायदान नीचे आ गए।

ये भी पढ़ें - CJI DY चंद्रचूड़ ने गुजराती के बारे में कह दी बड़ी बात..., याद दिलाई कहावत...

संबंधित समाचार