बरेली: बिना पटरी 243 मीटर तक रगड़े थे मालगाड़ी के डिरेल वैगन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

398 से स्लीपर मिले मिले क्रैक, पटरी से उतरी थी मालगाड़ी, लाइन एक से तीन पर जाने के दौरान हुआ था हादसा

बरेली, अमृत विचार : जंक्शन पर डिरेलमेंट के बाद बिना पटरी के मालगाड़ी के चक्के लगभग 243 मीटर तक स्लीपरों पर रगड़े थे। जांच में 398 स्लीपर वैगन के चक्कों की रगड़ के कारण चटके मिले हैं। जंक्शन पर प्वाइंट नंबर 24 को हादसे का स्थान माना जा रहा है। हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है। रविवार देर रात तक स्थानीय अफसर मामले में प्राथमिक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे।

कपूरथला से रोजा जा रही खाद्यान्न लदी मालगाड़ी शनिवार देर रात जंक्शन के प्लेटफार्म दो (लाइन नंबर तीन) पर बेपटरी हो गई थी। इंजन के पीछे 22 और 23 नंबर के वैगन के छह चक्के पटरी से उतरे थे। हादसे के बाद रविवार सुबह रेल पथ विभाग की टीम ने कई घंटे ब्लाक लेकर ट्रैक की मरम्मत की। फिलहाल, जो स्लीपर क्रैक हुए हैं, उन्हें बदलने का कार्य किया जाएगा।

डिरेल हुए दो वैगन में हो सकती है दिक्कत: हादसे के बाद रेलपथ, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन,वाणिज्य विभाग, ऑपरेटिंग, कैरिज एंड वैगन विभाग के अधिकारी संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। हालांकि, अभी हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, माना जा रहा है कि वैगन चक्कों में तकनीकी खराबी हो सकती है। जांच टीम का मानना है कि डिरेलमेंट 21 वैगन प्वाइंट नंबर 24 से निकलने के बाद हुआ।

अगर रेल लाइन या ट्रैक में दिक्कत होती तो आगे के वैगन पहले पटरी से उतरते। लिहाजा, अब डिरेल हुए दो वैगनों की जांच कराने की बात चल रही है। संयुक्त रिपोर्ट सोमवार को मुख्यालय भेजी जाएगी। वहीं, ट्रेन की रफ्तार को लेकर भी जांच की जा रही है।

स्थानीय अधिकारियों की प्राथमिक संयुक्त रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके आधार पर मंडल स्तरीय कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा।- राजकुमार सिंह, डीआरएम, मुरादाबाद रेल मंडल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे