बरेली: डिरेलमेंट के साढ़े छह घंटे बाद दुरुस्त हो पाया ट्रैक, देर रात तक डटे रहे मंडल रेल प्रबंधक जंक्शन पर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: बरेली जंक्शन पर शनिवार देर रात हुए डिरेलमेंट के बाद तमाम विभागों के कर्मचारी मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटे रहे। एआरटी ( एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) की मदद से साढ़े छह घंटे के बाद ट्रैक दुरुस्त हो गया। फिर ट्रेनों को इसी ट्रैक से गुजारा गया।

शनिवार को रात 9.50 बजे मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर रेल संचालन बाधित हो गया था। देर रात करीब 1: 35 बजे मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया। तड़के 4: 20 बजे ट्रैक ठीक हो गया। इसके बाद लाइन नंबर तीन यानी प्लेटफार्म नंबर दो से ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई। इससे पहले अप लाइन की ट्रेनों को प्लेटफार्म तीन से कॉशन देकर गुजारा गया। देर रात 3 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक भी जंक्शन पर डटे रहे।

डिरेलमेंट के कारण नई दिल्ली से बरेली आने वाली 14316 इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी देर तक यार्ड में ही खड़ी रही। करीब तीन घंटा की देरी से इस ट्रेन को जंक्शन पर लाया गया। इस वजह से रविवार सुबह भी यह ट्रेन देरी से ही रवाना हुई। 14315 बरेली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से करीब दो घंटा 16 मिनट की देरी से सुबह 7.11 बजे चलाई गई। इस दौरान ठंड में यात्री परेशान होते रहे।

संबंधित समाचार