बदायू: साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत
बदायूं, अमृत विचार। तेज रफ्तार से आए ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। छात्र का आधा हिस्सा पूरी तरह से कुच गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने ट्रक को रोक लिया चालक भाग निकला।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक की तलाश की जा रही है। परिवार में चीत्कार मचा है। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के कस्बा शेखूपुर निवासी किसान ब्रजराज सिंह का बेटा राजकुमार यादव (16) मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग स्थित द्रोपदी देवी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था।
वह रोज साइकिल से कॉलेज आता और जाता था। सोमवार को वह अपने दोस्तों के साथ साइकिल से कॉलेज आया था। छुट्टी होने के बाद वह रजत के साथ साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में एनएमएसएन दास पीजी महाविद्यालय के सामने पहुंचे। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल को रौंद दिया।
साइकिल सवार राजकुमार पहिया के नीचे कुचल गए। मौके पर भीड़ लग गई। ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। छात्र की मां बिंद्रावती का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। ट्रक चालक की तलाश करके कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने कहा- केंद्र गंगासागर मेले को नहीं दे रहा उचित मान्यता
