मुरादाबाद : दो वाहन चोर गिरफ्तार, चार बाइक सहित तमंचा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट तोड़कर मिटा देते थे इंजन नंबर

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो लोगों को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की चार बाइक सहित तलाशी में एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए। यह खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पुलिस लाइंस स्थित सभागार में किया।

सोमवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सात जनवरी की शाम थाना मूंढापांडे पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन चोर के गिरोह के सदस्य गणेशघाट निवासी विशाल और रवि को पकड़ लिया गया। इनके पास से गणेश घाट हाईवे से चोरी की बाइक मिली जिसपर कूटरचित नंबर प्लेट व इंजन नंबर मिटाया हुआ था। तलाशी में इनके पास एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद की।

ऐसे करते थे चोरी
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों ने बताया कि बरामद बाइक लक्ष्मीपुर नगर सिविल लाइंस रामपुर से करीब नौ दिन पहले चोरी की थी। जिस पर दोनों ने फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। साथ ही बाइक से इंजन नंबर मिटा दिया ताकि पुलिस पकड़ न सके। पूछताछ में उन्होंने चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद कराई जिन्हें उन्होंने रेकी करके चुराया था। स्पलेंडर प्लस रफत कालोनी ज्वाला नगर सिविल लाइंस रामपुर, दूसरी हीरो स्पलेंडर प्लस मुरादाबाद व तीसरी दिल्ली से चोरी की थी। सभी बाइकों की नंबर प्लेट तोड़कर फेंक दी, साथ ही चेसिस नंबर मिटा दिया ताकि पुलिस पकड़ न सके।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कोहरा के कारण कई ट्रेन लेट, राजधानी एक्सप्रेस के इंतजार में तीन घंटे बैठे यात्री

संबंधित समाचार