मुरादाबाद : सीमा विवाद की आड़ में पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा ई-कचरा कारोबार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पर्यावरण को रहा नुकसान, जिले के तीन थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जलाया जा रहा ई-कचरा

मुरादाबाद, अमृत विचार। थाने के सीमा विवाद में ई-कचरा कारोबार खूब फल-फूल रहा है। हालांकि ई-कचरा जलाने से बड़े पैमाने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। लेकिन, न तो इसे लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गंभीर हैं और न प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं। ई-कचरा जलाने से महानगर में भी पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। जिले के तीन थाना क्षेत्रों के कई स्थानों पर बड़े पैमाने ई-कचरा जलाने का कारोबार आज भी चल रहा है। पुलिस भी दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती है।

जिले में महानगर के अलावा आसपास के कई थाना क्षेत्रों में ई-कचरा का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। इससे प्रदेश सरकार की पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को झटका लग रहा है। पुलिस के संरक्षण में ई-कचरे का कारोबार चल रहा है। ई-कचरा जलाने से पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है। इसके धुएं से आसपास के लोगों कों भी दिक्कत हो रही है। मुगलपुरा कोतवाली क्षेत्र के जामा मस्जिद पुल के उस पार उतरते ही नदी के क्षेत्रफल में बीचों-बीच कई जगह ई-कचरा जलाया जा रहा है। यहां तीन थानों नागफनी, मुगलपुरा और भोजपुर की सीमाएं एक-दूसरे से मिलती हैं। जबकि नदी के उस पार तीनों थाना क्षेत्रों में 6- 7 स्थानों पर ई-कचरा रात के अंधेरे में जलाया जा रहा है।

 ई-कचरा जलाने से इसका जहरीला धुआं हवा में घुलने से नदी के इस पार रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दमा के मरीजों के लिए यह अधिक खतरनाक है। जामा मस्जिद पुल के इस पार नदी के क्षेत्रफल में बने मकानों में छोटे स्तर पर ई-कचरा जलाया जा रहा है। स्थानीय लोग कारोबारियों के खिलाफ कुछ बोलने से भी डर रहे हैं। कई लोग पत्र के माध्यम से पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हैं। नदी के इस पार नवाबपुरा छड़ियों का मैदान और लालबाग मोहल्ले में रहने वाले लोगों को ई-कचरा के जहरीले धुएं के बीच सांस लेना मजबूरी है। इन मोहल्ले के रहने वालों ने कई बार मुगलपुरा कोतवाली और थाना नागफनी के प्रभारी से शिकायत की है। दोनों थाना प्रभारियों ने मामला नदी के उस पार का बताकर दूसरे थाने के ऊपर मामले को टाल दिया।

ई-कचरा जलाने का कारोबार अगर कहीं चल रहा है तो कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसे बंद कराया जाएगा। थाना सीमा के बारे में थाना प्रभारियों से जानकारी की जाएगी। यदि ऐसा कुछ है तो और माध्यमों से कारोबारियों पकड़वाया जाएगा। इसमें किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता मिली तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- हेमराज मीना, एसएसपी

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महानगर में 21 जनवरी को होगी ग्रैनाथन दौड़, नगर निगम करेगा सहयोग

संबंधित समाचार