Kanpur News: छह दिन से लापता छात्र का बंबा में उतराता मिला शव.. इलाके में हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका....

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में छह दिन से लापता कक्षा दो के छात्र का शव बंबा में उतराता मिला।

कानपुर में छह दिन से लापता छात्र का सनिगवां शव बंबा में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया।

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में छह दिन से लापता छात्र का सनिगवां शव बंबा में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के हुलिये को देखकर सूचना सेन पश्चिम पारा में दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की। 

आरोप लगाए कि छह दिन से पुलिस लापता बेटे का कोई सुराग नहीं लगा पाई। जिसके बाद उसके साथ घटना हो गई। मामला छात्र से जुड़ा होने के कारण डीसीपी पूर्वी ने भी निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार निवासी मनोज गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र वरुण गुप्ता क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। मां ममता और बड़ी बहन खुशी ने पुलिस की सूचना पर पहुंचकर शिनाख्त की। मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति शराब के लती हैं। इसलिए वह पिछले चार वर्ष से किराए पर अलग रहती हैं। 

वह काम करके अपने बच्चों को पालती हैं। बताया कि उनका बेटा चार जनवरी की शाम को नमकीन लेने की बात कहकर निकला था। इसके बाद रात तक वापस नहीं लौटा। उन्होंने काफी जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। 

इसके बाद नौ जनवरी को थाने पहुंचकर अपहरण की अज्ञात में एफआईआर दर्ज कराई। वह लगातार काम से खाली होने के बाद थाने पहुंचकर पुलिस से बेटे को ढूंढने के लिए कह रही थीं, लेकिन पुलिस तलाश की बात ही कहती रही। मां ने आरोप लगाए कि बेटे वहां पर कैसे पहुंच गया। उसके शरीर और गर्दन पर चोटों के निशान हैं। आरोप लगाया कि उसकी हत्या करने के बाद उसे चकेरी थानाक्षेत्र के बंबे में फेंक दिया गया। 

पुलिस ने शव मिलने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Banda News: दुष्कर्म का आरोपी बच्चों को उठाकर ले जाने की दे रहा धमकी, पीड़िता ने लगाई न्याय दिलाने की गुहार....

संबंधित समाचार