Kannauj News: सर्राफ की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, साथी लुटेरा और दो सिपाही घायल...
कन्नौज में सर्राफ की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
कन्नौज में सर्राफ की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया है। इसके साथ ही साथी लुटेरा और दो सिपाहियों के घायल होने की भी खबर मिली है।
कन्नौज, गुरसहायगंज, अमृत विचार। बीते शुक्रवार को मलिकपुर से दुकान बंद कर घर लौट रहे कस्बा समधन के मोहल्ला दारासराय निवासी अयाज की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और लाखों के जेवरात व नगदी लेकर सफेद अपाचे बाइक से फरार हो गए थे। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुठभेड़ कर एक लुटेरे को मार गिराया। जबकि दूसरा लुटेरा घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस के दो सिपाही भी घायल हुए हैं। जिन्हे नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरूवार की सुबह लगभग 7.30 बजे पुलिस बीते पांच जनवरी को हुई लूट व हत्या में वांछित चल रहे बदमाशों की तलाश में फर्रूखाबाद रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार कस्बा समधन निवासी इजहार पुत्र जुम्मन व तालिब पुत्र पप्पू भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। रामाश्रम से सराय दौलत जाने वाले मार्ग स्थित ग्राम महोना में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें इजहार की मौके पर मौत हो गई। जबकि तालिब घायल हो गया। बदमाशों से मुठभेड़ करने के दौरान कांस्टेबल अमन सिंह व विनय कुमार भी घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने गंभीर घायल लुटेरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि घायल सिपाहियों को प्राथमिक उपचार कर भेज दिया। केातवाल ने बताया कि लुटेरों के पास से लगभग 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, 4,30,000 रुपये नकद (लगभग 20 लाख) बरामद किए है।
जबकि लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को भी पुलिस ने मौके से कब्जे में ले लिया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शेष लूट के सामान को अन्य साथी द्वारा सुनार को बेचा गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सूचना पर पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी संसार सिंह, सीओ सदर कमलेश कुमार मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
