लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की दी बधाई, स्वामी विवेकानंद जी के बारे में कह दी बड़ी बात...
लखनऊ। सीएम योगी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- महान सनातन धर्म व सर्वसमावेशी हिंदू संस्कृति की आभा को आधुनिक विश्व में प्रसारित करने वाले अद्भुत संत, असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई! उनके अमर उद्घोष 'गर्व से कहो- हम हिंदू हैं' ने भारत की सुप्त सांस्कृतिक चेतना को जगाया था।
महान सनातन धर्म व सर्वसमावेशी हिंदू संस्कृति की आभा को आधुनिक विश्व में प्रसारित करने वाले अद्भुत संत, असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2024
उनके अमर उद्घोष 'गर्व से कहो- हम हिंदू हैं' ने… pic.twitter.com/e9yn0rG3rb
22 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सीएम ने की घोषणा
लखनऊ। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रूप रेखा को तैयार कर लिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी कर दी है। सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल कॉलेजो में अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही अयोध्या में 14 जनवरी से स्वच्छता का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो जायेगा। जिसमें हर गांव-नगर में होगी साफ-सफाई होगी।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रान्डिंग का सुअवसर है। उन्होंने इस बैठक में प्रयागराज माघमेले में साधु-संतों और कल्पवासियों की सुविधाओं के रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। वहीं खिचड़ी मेला, गोरखपुर की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र को सुपर जोन/जोन में बांटकर कार्ययोजना लागू करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने नेपाल सीमा से सटे हुए जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर अलर्ट रहने का निर्देश भी पुलिस प्रशासन को दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने दिए ये भी निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में मंगलवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तान गणों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और व्यापक जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष बैठक में अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज के मंडलायुक्त ने अलग-अलग प्रस्तुतिकरण कर अपनी तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और मार्गदर्शन प्राप्त किया। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश.....
यह भी पढे़ं: बहराइच: 21 जनवरी से एक पंडाल में गूजेंगे मंत्र और पढ़ा जायेगा निकाह
