‘आप’ के राज्यसभा उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय, नामित सदस्य हैं स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एन डी गुप्ता

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा दिल्ली में राज्यसभा के लिए नामित सदस्यों स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एन डी गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है क्योंकि किसी अन्य दल के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘आप’ सांसद संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

पार्टी ने सिंह और गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया है जबकि उसने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को सुशील गुप्ता के स्थान पर नामित किया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है क्योंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

 नतीजों की घोषणा आधिकारिक रूप से आज की जाएगी।’’ नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ जनवरी थी जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 10 जनवरी को की गयी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 जनवरी है।

ये भी पढ़ें - भगवान के दर्शन के लिए नहीं चाहिए बिचौलिये, 22 जनवरी का आयोजन धार्मिक नहीं बल्कि पूरी तरह से राजनीतिक: कांग्रेस

संबंधित समाचार