आगरा में प्रिस्क्रिप्शन पर अब Rx की जगह जय श्री राम लिख रहे Doctor, ईश्वर रक्षा करे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। विश्व भर में चिकित्सा क्षेत्र में एक अलग पहचान रखने वाले आगरा में यहां के चिकित्सकों ने एक नई मुहिम चलाई है। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आगरा शहर राममय हो गया है ,हर तरफ रामोत्सव को तैयारी चल रही है। इस बीच आगरा के डाक्टरों का एक निर्णय इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसल मरीजों के पर्चे पर लैटिन भाषा के शब्द आरएक्स जो लिखते थे अब उसकी जगह पर डाक्टर जय श्री राम लिख रहे हैं,डाक्टर्स एसोसिएशन की इस पहल से तमाम चिकित्सिक जुड़ गए है। 

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजीव उपाध्याय और डॉक्टर आलोक मित्तल ने बताया कि मरीज को दवाई लिखते वक्त आरएक्स लिखा जाता था जिसका मतलब वो नहीं समझते थे,क्योंकि यह लैटिन भाषा के शब्द रिसीपेरे का शार्ट फार्म है। अब चिकित्सिक जय श्री राम लिख रहे है,इस शब्द के लिखे जाने के पीछे का मतलब होता है कि डाक्टर ने दवा लिख दी, बाकी ईश्वर रक्षा करे। इससे मरीज का डाक्टर से जुड़ाव बढ़ेगा। उसे आध्यात्मिक सहारा और मानसिक संतुष्टि भी मिलेगी । 

इसको लेकर जब आगरा में आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ आलोक मित्तल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि Rx लेटिन भाषा का शब्द है इस शब्द का मतलब है कि ईश्वर आपकी मदद करें और यह दवा जो मेरे द्वारा लिखी गई है वह आपके रोग पर कारगर हो। क्योंकि इस समय माहौल राममय है इसलिए कुछ चिकित्सक व्यक्तिगत स्तर पर अपने पर्चे पर Rx की जगह जय सियाराम, जय श्री राम जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि भगवान राम हमारे इष्ट हैं। लेकिन यहां Rx हटाने और राम का नाम लिखने का कोई भी सर्कुलर किसी भी संगठन द्वारा जारी नहीं किया गया है यह सभी चिकित्सक अपने व्यक्तिगत स्तर पर ही लिख रहे हैं।

आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक एस के उपाध्याय बताते हैं कि आरसी लैटिन भाषा का शब्द है और इस शब्द का मतलब रेसिपी रे और रेसिपी होता है। अर्थात डॉक्टर द्वारा आपको ठीक होने की रेसिपी दे दी गई है ईश्वर आपकी मदद करें। अब रेसिपी की जगह आगरा के चिकित्सकों ने जय श्री राम अपने पर्चे पर लिखना शुरू किया है मैं भी लिख रहा हूं यह हमारे लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है।

ये भी पढ़ें -अमेठी : केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

संबंधित समाचार