Kanpur News: पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए नए लोगों को जोड़ेगी भाजपा, गांव, गली और मोहल्लों में अभियान चलाकर लाभ दिलाएंगे भाजपाई..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए नए लोगों को भाजपा जोड़ेगी।

कानपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए नए लोगों को भाजपा जोड़ेगी। भाजपा गांव, गली व मोहल्ले में अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्रों को इस योजना का लाभ दिलाएगी।

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए नए लोगों को जोड़ेगी। इस योजना के जरिए भाजपा गांव, गली व मोहल्ले में अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्रों को इस योजना का लाभ दिलाएगी। शुक्रवार को भाजपा कानपुर दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक हुई। 

उन्होंने एमएसएमई के डिप्टी कमिश्नर सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक उद्योग अधिकारी अजय यादव के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की। शिवराम सिंह ने कहा कि पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक हजार और प्रत्येक बूथ पर कम से कम पांच लोगों को पीएम विश्वकर्मा योजना से जोड़ेगी। ताकि उन्हें रोजगार दिलाने की पहल हो सके। इसके लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इस समिति की सिफारिश पर पात्रों को योजना का लाभ मिलेगा। 

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, सुनार, ताला बनाने वाले, कुम्हार, बढ़ई, चर्मकार, मछली पकड़ने वाले, दर्जी सहित 18 पारंपरिक कार्यो से जुड़े कारीगरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले प्रशिक्षण के दौरान पांच सौ रुपए और दूसरे प्रशिक्षण में एक हजार प्रतिदिन भत्ता व टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि और पांच प्रतिशत ब्याज की दर से दो किस्तों में एक से तीन लाख रुपए तक का गारंटी मुक्त ऋण भी दिया जाएगा। जिला संयोजक सुनील बजाज, सुनील नारंग, शिव शंकर सैनी, मनीष त्रिपाठी, वीरेंद्र दिवाकर, विपुल त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Unnao News: स्वच्छ सर्वेक्षण में गंगाघाट पालिका साफ सफाई में पिछड़ी, पहले से खिसककर इस स्थान पर पहुंची.. जानें..

संबंधित समाचार