रामपुर : शहर विधायक आकाश सक्सेना को मिली धमकी, हिंदू संगठनों को बताया आतंकवादी

रामपुर : शहर विधायक आकाश सक्सेना को मिली धमकी, हिंदू संगठनों को बताया आतंकवादी

रामपुर,अमृत विचार। शहर विधायक आकाश सक्सेना के निजी सचिव एवं कार्यपालक सहायक प्रदीप कुमार मांझी ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर कहा है कि विधायक आकाश सक्सेना की ईमेल आईडी पर 10 अक्टूबर, 20 दिसंबर और छह जनवरी को जान से मारने की धमकी व देख लेने और ऊपर पहुंचाने की धमकी दी गई। हिन्दू धर्म तथा भारतीय जनता पार्टी  विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल का आतंकवादी संगठन बताया गया। इस प्रकार के संदेश लगातार उनको मिल रहे है।

वर्ष 2023 अक्टूबर माह में एक युवक कार्यालय के पास वीडियो बना रहा था। उसको पकड़कर पुलिस का सौंप दिया गया था। एक बार उनकी कार का शीशा तोड़कर लेपटाप और फाइल चोरी कर ली गई थी। इसके अलावा वर्ष 2019 में नोएडा जाते समय कार सवार लोगों ने उनकी पत्नी और बेटियों की कार का पीछा किया था। जिसको सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ लिया था। पुलिस से संदिग्ध ईमेल आईडी भेजने वालों को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें: लॉयड ऑस्टिन पर भरोसा, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी नहीं देना गलत फैसला : जो बाइडेन