हल्द्वानी: 18 हजार लोगों ने दबाए बिजली विभाग के 9 करोड़
हल्द्वानी, अमृत विचार। विद्युत नगरीय वितरण खंड में 18 हजार उपभोक्ता बिजली विभाग के 9 करोड़ की उधारी दबाकर बैठे हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में राहत देने के लिए 16 दिन का मौका दिया है। इसके बाद भी लोगों ने बिल जमा नहीं किए तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
ठंड में प्रदेश में बिजली का उत्पादन गिरता जा रहा है। लोग हर रोज बिजली कटौती के चलते परेशान हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बिजली का उपयोग करके विद्युत वितरण खंड नगर के 1879 उपभोक्ता 9 करोड़ की उधारी दबाकर बैठे हैं। विभाग ने उधारी वसूली करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
ईई नगरीय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे प्रदीप कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को एक और मौका दिया जा रहा है। इसके तहत 16 जनवरी से समस्याएं सुनी जानी है।
इसके लिये विभाग के सुभाष नगर और कालाढूंगी चौराहा स्थित कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी। अधिकारियों की मानें तो यहां पर बिल के अलावा खराब मीटर, अधिक बिल आना आदि बिजली सें संबंधित कोई भी शिकायत हो तो दर्ज करा सकते हैं। कैंप में बैठे अधिकारी इनका समाधान करेंगे। इसके बाद विभाग वसूली शुरू कर देगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
बिजली का अवैध प्रयोग रोकने व बिलों की समस्या का निस्तारण व वसूली करने के लिए 16 दिन का कैंप लगाया जा रहा है। इसमें उपभोक्ता खराब मीटरों और गलत बिलों से संबंधित समस्याओं को भी बता सकते हैं।
- प्रदीप कुमार, ईई, विद्युत वितरण खंड (नगर), हल्द्वानी