PHOTOS: न्यूजीलैंड की पूर्व PM Jacinda Ardern शादी के बंधन में बंधी, कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण हुई थी कैंसिल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न शनिवार को एक निजी समारोह में अपने लंबे समय के साथी क्लार्क गेफोर्ड के साथ शादी के बंधन में बंध गई। उनकी सगाई लगभग पांच साल पहले हुई थी और कोविड महामारी के चलते विवाह में देरी हुई। यह समारोह न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन से 325 किलोमीटर (200 मील) दूर सुंदर दृश्य वाले हॉक्स बे क्षेत्र में एक शानदार अंगूर के बगीचे में आयोजित किया गया था। 

Image

कार्यक्रम पर इस जोड़े ने बारीकी से नजर रखी थी। इस शादी में केवल परिजन, करीबी दोस्त और अर्डर्न(43) के पूर्व सहयोगी सांसदों को आमंत्रित किया गया था। इनमें अर्डर्न के उत्तराधिकारी एवं पूर्व प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस भी शामिल थे।

Image

अर्डर्न और गेफोर्ड(47) ने 2014 में कथित तौर पर डेटिंग शुरू की थी और पांच साल बाद सगाई कर ली थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री की सरकार के कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण सभाओं को 100 लोगों तक सीमित कर दिया गया था। 

Image

इसके बाद 2022 में उनकी शादी को स्थगित कर दिया गया था। अर्डर्न ने उस वक्त कहा था,''यही जिंदगी है और मैं न्यूजीलैंड के लोगों से अलग नहीं हूं।'' इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह से मुलाकात की, जिसने कार्यक्रम स्थल के बाहर एक दीवार पर दर्जनों टीकाकरण विरोधी पोस्टर चिपका दिए थे।

ये भी पढ़ें:- China: कोयला खदान दुर्घटना में 10 श्रमिकों की मौत, छह लापता

संबंधित समाचार