ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार Lai Ching-te की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ताइपे। ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार लाई चिंग-ते की जीत हुई है। ताइवान के राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के नतीजे अगले चार वर्षों में चीन के साथ संबंधों की दिशा तय करेंगे। 

चीनी मुख्य भूभाग और स्व-शासित द्वीप के बीच 110 मील के जल क्षेत्र की शांति और स्थिरता दांव पर है, जिस पर चीन अपना दावा करता है। चीन के साथ तनाव के अलावा चुनाव अर्थव्यवस्था में सुस्ती, आवास खरीदने की क्षमता, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई और बेरोजगारी जैसे घरेलू मुद्दों पर आधारित था। 

ये भी पढ़ें:- PHOTOS: न्यूजीलैंड की पूर्व PM Jacinda Ardern शादी के बंधन में बंधी, कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण हुई थी कैंसिल

संबंधित समाचार