Kanpur News: खजाने के लालच में खोद डाला मंदिर...गर्भ ग्रह में किया इतना बड़ा गड्ढा कि पड़ जाएंगे हैरत में..जानें पूरा मामला...
कानपुर में पातालेश्वर मंदिर में बदमाशों ने खुदाई की।
कानपुर में पातालेश्वर मंदिर के गर्भ ग्रह में बदमाशों ने कई फीट तक खुदाई कर डाली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गुच्चूपुर गांव में स्थित पातालेश्वर मंदिर में शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने खजाने के लालच में गर्भगृह को खोद डाला।
छह फीट गहरी खुदाई में खजाना मिला या नहीं? इसका तो कुछ पता नहीं चल सका, मगर इस वाक्या ने गांव वालों को स्तब्ध कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर एसीपी मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गुच्चूपुर गांव के बाहर पातालेश्वर मंदिर है, जहां गांव के लोग पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं। शनिवार को जब कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो गर्भगृह की हालत देखकर हक्का-बक्का रह गए। गर्भगृह में करीब छह फीट जमीन की खुदाई की गई थी।
यह खबर फैलते ही मंदिर परिसर में महिलाओं-पुरुषों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना है कि यह खजाने की लालच में खुदाई की गई है। खुदाई में खजाना निकला या नहीं? इसकी तो पुष्टि नहीं हो सकी, मगर इस वाक्या को लेकर खासे हैरान हैं। मंदिर में ऐसा पहली बार हुआ है।

मंदिर में खजाने के लालच में गर्भगृह की खुदाई किए जाने की सूचना मिलते ही घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर की आस्था और खुदाई को लेकर गांव वालों से पूछताछ की। उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि क्या इससे पहले भी इस तरह की कोई वारदात हुई है।
एसीपी रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि यह सिरफिरे लोगों का काम है। खुदाई करने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। जिन लोगों का भी हाथ है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

