बरेली: 28वां उत्तरायणी मेला रंगयात्रा के साथ शुरू, झांकियों ने मनमोहा
बरेली, अमृत विचार: भव्य रंगयात्रा के साथ 28 वां उत्तरायणी मेला शनिवार को बरेली क्लब मैदान में शुरू हो गया। शौक समाज के कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की धार्मिक परंपराओं और संस्कृति की अनोखी छटा बिखेरी।

पूर्वाह्न करीब 11 बजे आंबेडकर पार्क से रंगयात्रा शुरू हुई, जो पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए मेला स्थल पर पहुंची। यात्रा के दौरान रामदरबार और रथ में सवार उत्तराखंड के ईष्टदेव की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और नाथ नगरी थीम पर सजी झांकियों को भी लोगों ने खूब सराहा।

छोलिया टीम के कलाकारों ने छोलिया नृत्य की प्रस्तुति देकर उत्तराखंड की लोक कला से रूबरू कराया। इससे पहले मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रंगयात्रा को रवाना किया।

वेद मंत्रों के साथ मेले की शुरुआत
एडीजी पीसी मीना ने मेला स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की शुरुआत की। इस दौरान टीबरी नाथ सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने वेद मंत्रों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।
उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडे, रमेश शर्मा , मुकुल भट्ट, रामेश्वर पांडे, दिनेश पांडे आदि ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर अपर आयकर आयुक्त ज्योत्सना देवी ने स्मारिका का विमोचन किया। दोपहर बाद भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य मेले में पहुंचे। उन्होंने भी दीप प्रज्ज्वलित किया।

उत्तराखंड के कलाकारों ने बांधा समां
शाम को पांच बजे मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। उत्तराखंड के कलाकारों ने कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रकाश कहला, गजेंद्र राणा, पूरन दानू , जगदीश आर्या, आनंद, नारायण सिंह, दीपक राणा, हेमा ध्यानी आदि गायकों ने अपनी मखमली आवाज में उत्तराखंड के कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषा में एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति दी।
गीतों की धुन पर लोग ताली बजाकर थिरकते रहे। इस बीच स्थानीय स्कूलों के बच्चों की टीम ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। लोगों ने उनका उत्साह बढ़ाया। छोलिया नृत्य पर लोग खड़े होकर तालियां बजाते रहे।
बद्रीनाथ, केदारनाथ के बड़े पोस्टर के साथ लेते रहे सेल्फी
मेले में देश के कोने-कोने से गर्म कपड़े, दलहन, मेवा, हथकरघा उद्योग से जुड़े और महिला समूह के आचार जेम आदि सामानों के स्टॉल लगे। स्टॉलों पर खरीदारी के लिए पूर्वाह्न 11 बजे ही लोग पहुंचने लगे। मेले में बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित विभिन्न देव स्थानों के बड़े पोस्टर लगाए गए थे।
पोस्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। यहां पूछताछ केंद्र भी बनाया गया। जहां से खोया- पाया की सूचना सहित विभिन्न जानकारी दी जा रही थीं। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में विभिन्न तरह के झूले भी लगाए गए हैं।
यह लोग रहे मौजूद
मेले में मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा, चंदन नेगी, सुरेंद्र बिष्ट, जगदीश सती, अजय बिष्ट, दीपक जोशी, डाॅ. मनोज कांडपाल, भवानी जोशी, तारा जोशी, भुवन पांडे, पदम रावत, रामेश्वर पांडे, पीसी पाठक, चंद्र प्रकाश जोशी, पूरन दानू , योगेंद्र जोशी, आशीष जोशी, पुष्कर राणा, ललित बिष्ट, पूरन मेहरा, माधवा नंद तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: किसानों की हो रहीं फसलें बर्बाद, गोशालाओं में अप्रैल तक पांच हजार और भेजे जाएंगे गोवंशीय पशु
