बरेली: बर्बाद हो रहीं फसलों से किसानों को मिलेगी राहत, गोशालाओं में पांच हजार और भेजे जाएंगे गोवंशीय पशु 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: छुट्टा गोवंशीय पशु किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। यह राहगीरों पर भी हमला कर रहे हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अप्रैल तक करीब पांच हजार छुट्टा गोवंशीय पशुओं को संरक्षित करने की तैयारी की है। इसके लिए गोशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसके लिए विधायकों से निधि देने की भी गुजारिश की है।

पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर पांच हजार से अधिक गोवंशीय पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में भेजा गया लेकिन अब भी काफी संख्या में पशु घूम रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 10 वृहद गोशालाओं का निर्माण कराकर उनमें गोवंशीय पशुओं को संरक्षित कराया जाएगा।

उन्होंने गोशालाओं के निर्माण के लिए विधायकों से भी निधि देने की गुजारिश की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गोशालाओं का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। डीएम ने बताया कि प्रयास है कि अप्रैल तक करीब पांच हजार और गोवंशीय पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित करा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: घरेलू कनेक्शन पर चल रही थीं दुकानें, 53 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

 

संबंधित समाचार