बरेली: घरेलू कनेक्शन पर चल रही थीं दुकानें, 53 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- हजियापुर में बकाया पर कनेक्शन काटता कर्मचारी।

बरेली, अमृत विचार: बिजली विभाग की टीम ने शनिवार को घरेलू कनेक्शन से 53 दुकानें चलती पकड़ी हैं। सभी दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर नोटिस दिया गया है। वहीं पांच हजार से अधिक का बकाया होने पर 67 कनेक्शन भी काटे गए।

शाहदाना सब स्टेशन के तहत आने वाले हजियापुर, कांकरटोला, रबड़ी टोला, गंगापुर चौराहा, सूफी टोला समेत अन्य क्षेत्र में एसडीओ गौरव शर्मा के नेतृत्व में बकाया पर कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम को 53 घरेलू कनेक्शन ऐसे मिले जो व्यावसायिक काम या दुकान पर चल रहे थे।

घरेलू कनेक्शन पर दुकान चलाने वालों पर जुर्माना लगाने के बाद उन्हें नोटिस देकर तीन दिन में कनेक्शन का लोड बढ़वाने को कहा गया। बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं से कहा गया कि 16 जनवरी तक चलने वाली एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराकर बकाया बिल पर लगी छूट का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: '22 जनवरी को सजाएं मंदिर और घरद्वार, कराएं संकीर्तन', CM योगी ने बेहतर तैयारी के दिए निर्देश

 

संबंधित समाचार