बरेली: '22 जनवरी को सजाएं मंदिर और घरद्वार, कराएं संकीर्तन', CM योगी ने बेहतर तैयारी के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान समेत 15 हजार लोगों से किया वर्चुअल संवाद
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार: अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को भव्यरूप देने और इससे जन-जन को जोड़ने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान समेत करीब 15 हजार लोगों से वर्चुअल संवाद में बेहतर तैयारी के निर्देश दिए। खासकर 22 जनवरी को मंदिरों-घरों को सजाने, आसपास सफाई पर जोर दिया। कहा कि संकीर्तन कराएं और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद की सूचना मिलने के बाद डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों को लिंक उपलब्ध करा दिया गया था। शनिवार को मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ सभी से वर्चुअल जुड़े। उन्होंने मकर संक्रांति की बधाई दी और 14 जनवरी से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में पूरी जिम्मेदारी के साथ जुड़ने की अपील की।
कहा कि, मंदिरों की साफ-सफाई व सजावट की तैयारी तेज कर दें। 22 जनवरी से पहले तैयारी हो जाए। अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की कोशिश करें। जगह-जगह एलईडी लगवाकर लोंगों को प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करें। घरों-मंदिरों में कीर्तन-भजन करें।
उन्होंने अपील की कि जिन्हें निमंत्रण मिला है, वे ही अयोध्या आएं। बाकी लोग सामूहिक रूप से सजीव प्रसारण देखें। आना चाह रहे हों तो 22 के बाद ही आएं। कई अन्य बिंदुओं पर भी मुख्यमंत्री ने बात की। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने करीब आधे घंटे तक वर्चुअल संवाद किया। पूरे प्रदेश से करीब 98 हजार लोग वर्चुअल जुड़े थे।
यह भी पढ़ें- बरेली: अयोध्या में पतंग महोत्सव से दोगुनी हुई बिक्री, दुकानदार बोले- भगवा रंग की ज्यादा की जा रहीं पसंद
