देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ने के बाद कहा- विकास के पथ की ओर हूं अग्रसर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि वह ‘विकास के पथ’ की ओर अग्रसर हैं। वह पेडर रोड पर स्थित अपने आवास ‘रामालयम’ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अपनी पत्नी पूजा के साथ प्रभादेवी में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकले देवरा ने कहा, ‘‘मैं विकास के पथ की ओर अग्रसर हूं।’’ 

संयोग से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर भी मंदिर में मौजूद थे। वह मंदिर न्यास के प्रमुख भी हैं। देवरा के मुख्यमंत्री शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में उनसे मुलाकात करने और शिवसेना में शामिल होने की संभावना है। 

इससे पहले, दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।’’

ये भी पढे़ं- जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीत के दावे को किया खारिज, कहा- 'टाइगर जिंदा है', 2004 का इतिहास दोहराएगा विपक्ष

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि