नैनीताल: पर्यटन सीजन से पूर्व बनाएं एस्ट्रो पार्क का होटल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार को ताकुला गांव स्थित निर्माणाधीन एस्ट्रो पार्क और गांधी ताकुला आश्रम का निरीक्षण किया। 

मंडलायुक्त रावत ने सर्वप्रथम एस्ट्रो पार्क में बन रहे 8 कमरों के होटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बजट कार्यदायी संस्था मंडी को आवंटित कर दिया था, लेकिन निर्माण में लापरवाही दिख रही है। संबंधित अधिकारियों को हर 15 दिन में कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने की बात की है।

मंडलायुक्त रावत ने कहा कि गर्मियों के सीजन से पहले निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए ताकि सीजन में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके बाद उन्होंने गांधी ताकुला आश्रम का निरीक्षण किया। पूर्व में यह आश्रम एडीबी की फंडिंग से बना था, जो अब पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दिया।

वहीं पार्क में सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताई और जिपं को सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। व्यू प्वाइंट के समीप घास-झाड़ी कटान व विद्युत तार हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम को जल्द सुचारु करने की बात कही।
इधर, मंडलायुक्त ने ग्रामीणों की बिजली, पानी, रसोई गैस आपूर्ति की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने तहसीलदार को समस्याओं के जल्द समाधान करने को कहा। इस दौरान डॉ. संदीप तिवारी, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार संजय कुमार, ईओ राहुल आनंद, हरीश मनराल, दीपक, कमलेश बिष्ट, कोमल, अक्षय कुमार, संदीप नेगी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार