ट्रम्प ने समर्थकों से जताई प्रतिबद्धता, बोलें- 'हम अपने शहरों का पुनर्निर्माण करने जा रहे हैं...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने आयोवा में अपने समर्थकों से प्रतिबद्धता जतायी है कि उनका प्रशासन इस उद्देश्य के लिए शहरों का पुनर्निर्माण और सुरक्षित करेगा जिससे पुलिस अधिकारियों को अपराध से लड़ने में सक्षम होने के लिए प्रतिरक्षा प्राप्त होगी।

 ट्रम्प ने सोमवार रात आयोवा कॉकस वोट जीतने के बाद कहा ''हम अपने शहरों का पुनर्निर्माण करने जा रहे हैं, हम उन्हें सुरक्षित बनाने जा रहे हैं, और हम अपने पुलिस अधिकारियों को छूट देने जा रहे हैं, ताकि जब भी वे कुछ करें, उन पर मुकदमा न हो, और हम अपने शहरों में अपराध समाप्त कर सकें।'' 

उन्होंने विशेष रूप से, अमेरिकी राजधानी, वाशिंगटन के पुनर्निर्माण का वादा किया, जिसमें सड़कों पर लोगों को गोली मारने और अन्य अपराधों में शामिल लोगों के लिए ‘अविश्वसनीय’ कठोर दंड देना भी शामिल है। आयोवा रिपब्लिकन पार्टी के नतीजों से पता चला कि ट्रम्प को 51 प्रतिशत वोट मिले और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस 21 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली 19 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 

आयोवा रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में 40 प्रतिनिधियों को भेजेगा। सम्मेलन 15-18 जुलाई को मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में होने वाला है। सम्मेलन में कुल 2,500 लोग मतदान करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद का नामांकन जीतने के लिए, एक उम्मीदवार को 1,215 प्रतिनिधियों के वोट हासिल करने की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका में डेंगू के 5000 से अधिक मामलों की पुष्टि, 57 की मौत

संबंधित समाचार