Farrukhabad: युवा महोत्सव में कारपेट पर कैटवॉक कर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा, गुनगुन मिस यूपी… अमन बने मिस्टर फर्रुखाबाद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में कारपेट पर कैटवॉक कर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा।

फर्रुखाबाद में कारपेट पर कैटवॉक कर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा। गुनगुन मिस यूपी तो अमन मिस्टर फर्रुखाबाद बने।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के तहत आयोजित ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों से सवाल-जवाब भी किए गए। मेरठ की विदुषी भारद्वाज के सिर मिस इंडिया तो रिया चौहान के सिर मिस फर्रुखाबाद का ताज सजा। मुख्य अतिथि कायमगंज विधायक ने विजेताओं के सिर पर ताज सजाया।

स्टेट बैंक रोड स्थित एक एकेडमी में मंगलवार को ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मिस व मिस्टर फर्रुखाबाद के साथ ही मिस इंडिया, मिस प्रिटी इंडिया व मिस व मिस्टर उत्तर प्रदेश समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लाल कारपेट पर कैटवॉक कर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेर दिया। चार राउंड में प्रतियोगिता हुई, जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया गया।

Cat Walk 1

मेरठ की विदुषी भारद्वाज को मिस इंडिया, मध्य प्रदेश की निधि तिवारी को मिस प्रिटी इंडिया और रिया चौहान को मिस फर्रुखाबाद चुना गया। इसके साथ ही अमन तिवारी मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस यूपी गुनगुन गोस्वामी व निशांत जायसवाल को मिस्टर उत्तर प्रदेश के खिताब से नवाजा गया।

इसके अलावा मिस्टर मॉडल अमित मिश्र, मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिंस सजल गुप्ता, मिस्टर कानपुर रीजन अंबुज, मिस्टर उत्तर प्रदेश प्रिंस रचित मिश्र, मिस्टर मॉडल यूपी पीयूष दुबे, मिस कानपुर रीजन मुस्कान, मिस कानपुर रीजन प्रिंसेज रेनू राजपूत, मिस मॉडल कानपुर डॉ. सुप्रीति सिंह, मिस यूपी प्रिंसेज कशिश पटेल, मिस उत्तर प्रदेश अर्थ शुभांगी मिश्रा व मिस प्रिटी उत्तर प्रदेश शिवानी बनीं।

मुख्य अतिथि कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि ने विजेताओं के सिर पर ताज पहनाने के साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

मां के हौसले से मिली सफलता

मिस प्रिटी इंडिया निधि तिवारी निवासी मध्य प्रदेश कहती है कि पापा की मृत्यु के बाद मां हेमलता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। इसी के चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। वह सफल मॉडल बनना चाहती है।

बॉलीवुड में बनाना चाहती करियर

मेरठ की विदुषी भारद्वाज ने मिस इंडिया का खिताब जीतने का श्रेय अपने पापा को दिया। वह बोली कि उनका सपना अभिनेत्री बनने का है। वह बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती हैं।

Cat Walk 3

आईएएस बनना सपना, मॉडलिंग शौक

मिस फर्रुखाबाद बनी मसेनी निवासी रिया चौहान का सपना तो आईएएस बनने का है, लेकिन मॉडलिंग भी उन्हें अच्छी लगती है। उनका कहना है कि आईएएस बनना सपना है और मॉडलिंग उनका शौक है।

मिस वर्ल्ड बनने का है सपना

मिस यूपी बनीं आगरा की गुनगुन तिवारी मिस वर्ल्ड बनना चाहती हैं। वह कहती है कि कैमरा के सामने अच्छा लगता है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनकी आदर्श है।

फिटनेस के लिए चुनी मॉडलिंग की लाइन

मिस्टर उत्तर प्रदेश बने लखनऊ के निशांत जायसवाल कहते है कि वह नेशनल गेमों में इंडिया के सफल रेफरी बनना चाहते है। फिटनेस के लिए उन्होंने मॉडलिंग की लाइन चुनी है।

सफलता के लिए करूंगा कड़ी मेहनत

मिस्टर फर्रुखाबाद निवासी अमन तिवारी कहते हैं कि मॉडलिंग के क्षेत्र में वह अपना करियर बनाना चाहते है। अभी उनकी यह शुरूआत है। सफलता के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आएंगे कानपुर, इस दिन होगा कार्यक्रम

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज