हल्द्वानी: सेपक टाकरा में युवाओं की बढ़ रही दिलचस्पी
हल्द्वानी, अमृत विचार। युवाओं की सेपक टाकरा में रूचि बढ़ रही है। वर्तमान में करीब 40 बच्चे खेल की कोचिंग ले रहे हैं। इधर, इसकी कोचिंग इंडोर की बजाय ओपन फील्ड में ही रही है।
सेपक टाकरा शहर के युवाओं के लिए नया है, इसके बावजूद वे इसमें बढ़-चढ़कर दिलचस्पी ले रहे हैं। पिछले साल जून से अब तक करीब 40 बच्चे इसकी कोचिंग ले रहे हैं, जिसमें 30 बच्चे 18 उम्र से कम व 10 बच्चे इससे अधिक उम्र के हैं।
कोच किरन मौर्या ने बताया कि 37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के 3 खिलाड़ियों ने इस खेल में ब्रॉन्ज मैडल जीते तो युवाओं की रूचि भी इसमें बढ़ने लगी। गत 9 नवंबर को जिले स्तर पर हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के कोच अंकुश रौतेला व रुद्रपुर के कोच नागेंद्र शर्मा ने भी इस खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाई। अब तक राज्य के दर्जनों खिलाड़ी इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत चुके हैं। उनकी योजना सेपक टाकरा में जल्द एक प्रतियोगिता कराने की है। उन्हें उम्मीद है कि आगामी 38वें नेशनल गेम में राज्य के खिलाड़ी सेपक टाकरा में उम्दा प्रदर्शन करके मैडल जीतेंगे। इधर, इंडोर में खेले जाने वाले इस खेल की कोचिंग ओपन में हो रही है। सेपक टाकरा फुटबॉल, बॉलीबॉल व जिमनास्टिक से मिल कर बना है।
