कासगंज: राम मंदिर आंदोलन के दौरान उमा भारती के काफिले पर हुआ था पथराव, फिर रामभक्तों में उठा था ज्वार
गजेंद्र चौहान, गंजडुंडवारा: राम मंदिर आंदोलन की यादें कस्बे से जुड़ी हुई हैं। यहां मंदिर आंदोलन के दौरान कुछ ऐसी प्रमुख घटनाएं हुई जो देश भर में छा गई। मंदिर आंदोलन की सफलता के लिए गंजडुंडवारा में उस समय पहुंचे फायर ब्रांड नेता उमा भारती के काफिले पर एक वर्ग विशेष ने हमला कर दिया था।
फिर तो राम भक्तों की ज्वालामुखी फूट गई। जमकर विवाद हुआ। अधिकारी हलकान हुए। उस समय एटा जिला ही नहीं बल्कि देश के अन्य जिलों में भी यह मामला तूल पकड़ा और फिर क्या था रामभक्तों में जोश बढ़ गया।

गंजडुंडवारा के बायोवृद्ध एवं रामभक्त चंद्रभान आर्य ने बताया कि भाजपा के तमाम नेता जनता के बीच जाकर मंदिर के पक्ष में माहौल बना रहे थे। साध्वी उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा को राम मंदिर अभियान में खासतौर पर लगाया गया था और उसी क्रम में ठीक 34 वर्ष पहले 6 दिसंबर 1990 को फायरब्रांड नेता साध्वी उमा भारती को गंजडुंडवारा के पंचायती बाग में सभा को संबोधित करना था और आगमन से पूर्व साध्वी उमा भारती ने आगरा के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता और सभा की थी।
उन्होंने ऐलान किया था- अगर मुसलमान औरंगजेब बनेंगे तो हिंदू शिवाजी बनकर सर काट लेंगे। इसको लेकर एक वर्ग मे आक्रोश था। उमा भारती फिरोजाबाद होते हुए तत्समय एटा जिले के गंजडुंडवारा कस्बे के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पटियाली रोड पहुंची। हिंदूवादी संगठन एवं कस्बावासी उनके आगमन पर उत्साही थे और जय श्री राम के नारे लगाये जा रहे थे तभी आक्रोशित एक वर्ग द्वारा उमा भारती के काफिले पर पथराव कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच थी और मौके पर भगदड़ मच गयी थी।जैसे तैसे हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा उन्हें सभा स्थल पंचायती बाग पहुंचाया गया।
जहाँ उन्होंने कुछ मिनट सम्बोधन देते हुए माहौल मे शांति बनाए रखने की अपील की थी लेकिन तब तक कस्बा दंगे की आग मे जल चुका था और चारों और लुट पाट एवं खूनखराबा हो रहा था।जैसे तैसे तत्कालीन एटा पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सभा स्थल से ले जाकर मोहनपुर मार्ग से सुरक्षित कस्बे से बाहर निकाला था, लेकिन गंजडुंडवारा से शुरू हुआ दंगा देखते ही देखते पूरे तत्समय एटा जिले में फैल गया। फिर तो पूरे देश में मानो आग लग गई।
यह भी पढ़ें- कासगंज: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बरामद
