कासगंज: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पूछताछ में वाहन चोरों ने स्वीकार किया गया अपना जुर्म, पटियाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोर

कासगंज, अमृत विचार। थाना पटियाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर एक ट्रॉली बरामद की है। पूछताछ के बाद चोरों को जेल भेजा गया है।

26 दिसंबर की रात अशोकपुर पेट्रोल पंप से सोनालिका का ट्रैक्टर चोरी हुआ। जबकि 10 जनवरी को गांव नगला तेजसिंह से एक अन्य ट्रैक्टर चोरी हुआ। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। उसके बाद वाहन चोरों की तलाश शुरू की। बुधवार की रात पुलिस को सफलता हासिल हुई है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में सीओ विजय कुमार राणा के नेतृत्व की टीम ने पटियाली के समीप से चार चोर गिरफ्तार किए। 

पटियाली इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा की टीम ने पूछताछ की तो चोरों ने अपना नाम ढोलना के गांव नगला थनी निवासी बीटू, पटियाली के गांव गढ़िया निवासी जगमोहन, एटा के गांव नगला खबा निवासी रंजीत और सुन्नगढ़ी निवासी विजय बताए। इनके कब्जे से पुलिस ने दो ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बरामद की। 

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सात चोरों का गिरोह है। हम लोग रात्रि में पेट्रोल पंप या उसके बाहर रोड किनारे से ट्रैक्टर और वाहनों की चोरी करते हैं। सीओ पटियाली विजय राणा ने बताया कि आरेापियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सर्दियों में लापरवाही पड़ रही भारी, अलाव में गिरकर बच्चा झुलसा... हीटर से जली महिला

संबंधित समाचार