लखीमपुर-खीरी: गायब युवती की तलाश में बड़ी नहर में उतरा बुलडोजर, पुलिस के हाथ लगी मायूसी
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: प्रेमी के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई दूसरे समुदाय की युवती स्थानीय पुलिस के गले की फांस बनी हुई है। नहर का पानी पूरी तरह से सूखने के बाद गुरुवार को पुलिस बुलडोजर लेकर बड़ी नहर में पहुंची। बालू के नीचे दबने के शक पर पुलिस ने बुलडोजर से बालू इधर उधर कराकर युवती की तलाश कराई, लेकिन एक बार फिर पुलिस के हाथ मायूसी ही लगी है।
.jpeg)
पखवाड़े भर पहले थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल के मोहल्ला एकता नगर निवासी आदिल दूसरे समुदाय की युवती को भगा ले गया था। उसका आधार कार्ड, जूता, युवती की साल, जूती, मोबाइल आदि गांव साड़ीनामा के निकट बह रही बड़ी नहर की झाल पर बरामद हुआ था। इससे पुलिस को शक था कि अलग अलग समुदाय का होने के कारण दोनों ने नहर में कूदकर आत्म हत्या की है।
इस आशंका पर दो दिनों तक नहर में गोताखोर उतारकर प्रेमी युगल की तलाश कराई गई थी, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने आरोपी युवक के परिवार वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसके पिता और अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हफ्ते भर पहले पुलिस उसके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई थी।
बुलडोजर पहुंचने के 24 घंटे के अंदर आदिल का शव आधार आदि मिलने के स्थान से करीब 200 मीटर दूर बरामद हुआ था। उसकी पैंट की जेब से युवती का आधार कार्ड भी मिला था। इसके बाद पुलिस को उम्मीद जगी की युवती का शव भी नहर में ही होगा। इस पर पुलिस ने नहर का पानी बंद कराया। तीन पंपिंग सेट लगाकर नहर में बचा पानी बाहर निकलवाकर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
युवती की बरामदगी के लिए जद्दोजहद में जुटी पुलिस ने गुरुवार को एक और प्रयास किया। एसओ अजीत कुमार व चौकी प्रभारी लल्ला गोस्वामी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर बड़ी नहर पहुंचे। पुलिस ने बुलडोजर नहर में उतारकर बालू इधर उधर कराई।
पुलिस को शक था युवती बालू के बीच दबी हो सकती है, लेकिन पुलिस की यह उम्मीद भी टूट गई। पूरे दिन चली तलाश के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका है। चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ने बताया कि अभी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- अकबरपुर-रायपुर गांव के बीच शारदा नदी के ढेबर घाट पर बनेगा पुल, पहुंच मार्ग का होगा निर्माण
