अकबरपुर-रायपुर गांव के बीच शारदा नदी के ढेबर घाट पर बनेगा पुल, पहुंच मार्ग का होगा निर्माण
लखीमपुर खीरी,अमृत विचारः जनपद में अकबरपुर-रायपुर गांव के बीच स्थित बेंटी-चांदीभानपुर-तंबौर मार्ग पर शारदा नदी के ढेबर घाट पर पुल व पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे।
इसके निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा कुल लागत 16674.84 लाख रूपये निर्धारित की गई है, जिसके सापेक्ष 4168.71 लाख रूपये कार्यदाई संस्था सेतु निगम को अवमुक्त (रिलीज) किए गए हैं। यह कार्य पूरा होने पर दो जनपदों लखीमपुर व सीतापुर के दर्जनों गांवों के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा और हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
ईसानगर ब्लॉक क्षेत्र में अकबरपुर-रायपुर गांव के बीच स्थित बेंटी-चांदीभानपुर-तंबौर मार्ग पर शारदा नदी के ढेबर घाट पर पुल निर्माण की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। यह मार्ग दो जनपदों को आपस में जोड़ता है, लेकिन शारदा नदी के ढेबर घाट पर पुल न होने के कारण लोगों को इधर से उधर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है।
ढेबर घाट पर पुल व सड़क निर्माण कराने की मांग लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों से की जा रही थी, जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। अब शासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया गया है, जिससे इस पुल का शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
बताते हैं कि इस पुल की लंबाई दो किलोमीटर से अधिक हो सकती है। इसी तरह करीब तीन किलोमीटर लंबा पहुंच मार्ग बनेगा। शासन ने इस कार्य के लिए कुल लागत एक अरब 66 करोड़ 74 लाख 84 हजार रूपये स्वीकृत की है। राज्यपाल द्वारा स्वीकृति मिलने पर कार्यदाई संस्था राज्य सेतु निगम को 44 करोड़ 68 लाख 71 हजार रूप्ये अवमुक्त किए गए हैं।
पहुंच मार्ग बनाने के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
ढेबर घाट पर पुल व पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए करीब 3.12 हेक्टेअर भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए कंप्टीटेंट अथॉरिटी फॉर लैंड एक्यूजीशन के अनुसार सुसंगत वित्तीय नियमों के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शासन द्वारा 199.95 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं, जो भू स्वामियों को बतौर मुआयजा दिया जाएगा।
फ्लोरिंग पेंटिंग से बढ़ेगी खूबसूरती, रूपये 350 लाख बजट स्वीकृत
धौरहरा तहसील क्षेत्र में बहराइच बार्डर पर स्थित गिरिजा बैराज का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुके सीसी ब्लॉकों की पुनर्स्थावना कराई जाएगी। इसके लिए शासन द्वारा 350 लाख रूप्ये बजट स्वीकृत किया गया है।
गिरिजा बैराज को शारदा बैराज की भांति सुंदर बनाने की योजना है। इसके तहत गिरिजा बैराज पर स्थित डाउनस्ट्रीम में बाएं और दाएं बांध के क्षतिग्रस्त हो चुके सीसी ब्लॉक की पुनर्स्थापना कराई जाएगी। साथ ही एमएस रेलिंग, फ्लोरिंग पेंटिंग एवं सोलर लाइटिंग के कार्य कराए जाएंगे।
फ्लोरिंग पेटिंग के जरिए फर्श को आकर्षक बनाया जाएगा। वहीं सोलर लाइटिंग किए जाने से रात में गिरिजा बैराज रोशनी से जगमगाएगा। यह निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य कराने की जिम्मेदारी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: 20 जनवरी को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, प्रधानाचार्यों को बैठक में दिए निर्देश
