Kanpur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता; सात करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ शातिर को किया गिरफ्तार...
कानपुर में पुलिस ने सात करोड़ की हेरोइन बरामद की है।
कानपुर में पुलिस ने सात करोड़ की हेरोइन के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।
कानपुर, अमृत विचार। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ टीम) थाना बाराबंकी और कल्याणपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक शातिर को एक किलो हेरोइन (मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया है। हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय कीमत में सात करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि थाना एएनटीएफ बाराबंकी प्रभारी निरीक्षक अयुनुद्दीन और कल्याणपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान में इन्दिरा नगर क्षेत्र के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 10.35 बजे गिरफ्तार किया। इस दौरान तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद रेहान निवासी जिला फतेहपुर ग्राम अलादातपुर थाना कोतवाली बताया। पूछताछ में शातिर ने बताया कि वह हेरोइन कैरियर (वाहक) के रूप में काम करता है और लखनऊ से कानपुर आया था और यहां वह अपने एक साथी के इन्तजार में था जिसके साथ उसे दिल्ली जाना था। उसके पास तीन एटीएम कार्ड, एक मोबाइल, 1413 नकद रुपये बरामद हुआ है।
आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 50,000 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। इस ऑपरेशन में कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, एएनटीएफ उप निरीक्षक करुणेश पांडेय, कल्याणपुर थाने से उप निरीक्षक उस्मान खान, विजय प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- रामलला उत्सव पर अयोध्या रवाना हुई ई-सिटी बसें; शहर में यात्री परेशान; 26 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत..
